नागपुर। (भाषा) किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait)महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में 20 फरवरी ( 20 February) को ‘किसान महापंचायत’ को संबोधित करेंगे। केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से लगी सीमाओं पर 40 किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने यह जानकारी दी।
संदीप गिड्डे ने बताया
एसकेएम के महाराष्ट्र के समन्वयक ने बताया कि टिकैत, युदवीर सिंह और एसकेएम के कई अन्य नेता 20 फरवरी को यवतमाल शहर के आजाद मैदान में आयोजित होने वाली ‘किसान महापंचायत’ को संबोधित करेंगे। ‘‘टिकैत (Rakesh Tikait) महाराष्ट्र में किसान महापंचायत की शुरुआत यवतमाल से करना चाहते हैं, जहां कई किसानों ने आत्महत्या की है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी सूचना
’‘किसान महापंचायत’ में विदर्भ और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों से भी किसानों के आने की संभावना है। महापंचायत के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। यवतमाल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आयोजकों ने कार्यक्रम के लिए इजाजत मांगी है।