मॉस्को। (एपी) रूस में पुलिस ने विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी ( Alexei Navalny Case) के मुख्यालयों में देर रात छापा मारा। जर्मनी में इलाज कराने के बाद नवलनी 17 जनवरी को देश लौटे थे। रूस आते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद देश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए थे। पुलिस की छापेमारी रात एक बजे तक चली।
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि पुलिस सबूत के तौर पर वहां से कुछ ले गयी या नहीं, लेकिन नवलनी के कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की गई तस्वीरों में वे एक कॉफी मग समेत कई सामान लिए दिखाई दे रहे हैं। इस तलाशी के कारणों के बारे में पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है।
राजनीतिक दमन और मानवाधिकारों ( Alexei Navalny Case) के मुद्दों पर केंद्रित वेबसाइट ‘मीडियाजोना न्यूज’ ने नवलनी के कर्मचारियों के हवाले से बताया है कि पुलिस ने कहा है कि उन्हें कार्यालय में अश्लील सामग्री प्रकाशित किए जाने की एक रिपोर्ट मिली है। उनकी गिरफ्तारी के बाद जनवरी में दो सप्ताहांत जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ और करीब 10,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया।