Image source: cg dpr
कवर्धा: वन और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से कवर्धा जिले अंतर्गत प्राकृतिक दुर्घटना (आर.बी.सी. 6-4) के तहत चार लोगों के मृत्यु होने पर उनके परिजनों को ऑनलाईन चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की। परिजनों ने दुःख की इस घड़ी में मंत्री मोहम्मद अकबर की विशेष पहल और राज्य सरकार की तत्परता से शीघ्र राहत राशि प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कवर्धा जिले के विकासखण्ड कवर्धा अंतर्गत ग्राम सोनपुरी (रानी) के 8 वर्षीय श्री भूपेश पिता श्री रामप्रसाद का तालाब में डूबने से मृत्यु हो गया था। इसी प्रकार सहसपुर-लोहारा अंतर्गत ग्राम मजगांव निवासी 58 वर्षीय श्री फिरत पटेल का सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी। कवर्धा तहसील के ही ग्राम धमकी निवासी 55 वर्षीय संतोष यादव का तालाब में डूबने से मृत्यु हो गया था और कवर्धा तहसील के ही अंतर्गत ग्राम अमलीडीह निवासी एक वर्ष आयु के टाकेश्वर पिता बोधी पटेल का तालाब में डूबने से मृत्यु हो गया था। मंत्री मोहम्मद अकबर ने उनके परिजनों को आज ऑनलाईन चार-चार लाख रूपए का चेक प्रदान किया है।