भोपाल। पूर्व सीएम उमाभारती Uma Bharti Tweet ने ट्विटर पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की जमकर तारीफ कीण्ण्ण्ण्उमाभारती ने ट्विटर में ऐसा कुछ लिखा है कि जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। उमा भारती ने लिखा है कि कलयुग की त्रासदी है कि कौए खीर खा रहे हैं और हंस मोती की जगह दाना चुग रहे हैं। उमाभारती ने लिखा कि मैंने हमेशा डॉ सुब्रमण्यम स्वामी को अपना हीरो एवं आदर्श माना।
1. कल मैंने अपने लेख में डॉ. स्वामी को अपना आदर्श एवं हीरो कहा तो बहुत लोग प्रसन्न हुए तथा कुछ लोग नाराज भी हुए।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 1, 2021
लालकृष्ण आडवाणी को अपना नेता बताया
डॉ स्वामी भारत की राजनीति के सर्वाधिक बुद्धिमान, भारतीय अर्थ नीति की गहरी समझ एवं एक बहुत ही भव्य एलिगेंट हिंदू हैं। उमा भारती ने जहां सुब्रमण्यम स्वामी को अपना हीरो और आदर्श बताया तो राजमाता सिंधिया, अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी को अपना नेता बताया।
1. मैंने हमेशा डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी को अपना हीरो एवं आदर्श माना। डॉ. स्वामी के जीवन के सहस्त्र चंद्र दर्शन (1000 पूर्णिमा) पूरे हुए जिसकी खुशी में मेरे गुरु जी के स्थान पर वसंत कुंज, दिल्ली में उत्सव मनाया गया।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 31, 2021
उमा जी बीजेपी की बहादुर नेता
उमा भारती ने ये ट्वीट सुब्रमण्यम स्वामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए किए और जिस दिन बजट पेश हुआ उसी दिन किए, जिसमें उन्होंने स्वामी को भारतीय अर्थ नीति की गहरी समझ वाला बताया। ऐसे में विपक्ष को इस मसले पर निशाना साधने का मौका मिल गया। दूसरी तरफ सुब्रमण्यम स्वामी ने भी उमा भारती की इस तारीफ पर लिखा कि उमा जी बीजेपी की बहादुर नेता है। उन्होंने जो तारीफ की वो सोने के बराबर है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उनका योगदान बड़ा है।