मुंबई, संसद में आम बजट 2021-22 (Union Budget 2021-22) पेश करने से पहले सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक (Budget 2021 Share Market Updates) बीएसई सेंसेक्स में 443 अंकों और एनएसई निफ्टी में 115 अंकों की बढ़त हुई।
इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 443.06 अंक या 0.96 प्रतिशत बढ़कर 46,728.83 पर था, निफ्टी (Nifty) 114.85 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 13,749.45 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक (Indusnd Bank), आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी (ONGC), टाइटन और एचडीएफसी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में थे।
सेंसेक्स शुक्रवार को 588.59 अंक या 1.26 प्रतिशत गिरकर 46,285.77 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 182.95 अंक या 1.32 प्रतिशत नीचे 13,634.60 अंक पर बंद हुआ।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सोमवार को संसद में केंद्रीय बजट 2021-22 पेश करेंगी।