जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में कोविड-19 (Covid 19) के 255 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 2,52,463 हो गए।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से पांच और लोगों की मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 6,127 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.43 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2,42,881 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही यहां मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.20 प्रतिशत हो गई।
Advertisements
अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी 3,455 लोगों का कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का इलाज चल रहा है।
इस बीच, निकटवर्ती पालघर (Palghar) जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले में अभी तक कोविड-19 के 45,068 मामले सामने आए हैं और वायरस से 1,196 लोगों की मौत हुई है।