नई दिल्ली: कल यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान जमकर उपद्रव (Delhi Farmers Protest Violence) हुआ। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी ट्रैक्टरों लेकर दिल्ली में घुसे, पुलिस के साथ भिड़ंत हुई। ITO, लालकिले जैसे इलाके में जमकर बवाल भी हुआ। प्रदर्शनकारियों ने लालकिले पर निशान साहिब का झंडा भी फहराया। इस हिंसक आंदोलन में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
More than 300 Police personnel have been injured after being attacked by agitating farmers on January 26: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 27, 2021
किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर अब गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक्शन में हैं। पुलिस ने अबतक 22 FIR दर्ज की है। इसके साथ ही आंदोलन में शामिल हुड़दंगियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जा रही है।
22 FIRs have been registered in connection with the violence during farmers' tractor rally yesterday: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 27, 2021
उपद्रव के बाद आज भी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लालकिले से लेकर इंडिया गेट, सिंघु बॉर्डर, आईटीओ और अन्य कई इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
Delhi: Security heightened at Singhu border where farmers are protesting against #FarmLaws. pic.twitter.com/fd0VPGIjpO
— ANI (@ANI) January 27, 2021
वहीं पुलिस आंदोलन के दौरान उग्र हुए प्रदर्शनकारियों की पहचान करने में भी जुट गई है। दिल्ली पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकालकर पहचान कर रही है। लालकिला, सेंट्रल दिल्ली, नांगलोई, मुकरबा चौक में सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालने के लिए स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच की मदद भी ली जा रही है।
Delhi: Security tightened at Red Fort in the national capital.
A group of protestors climbed to the ramparts of the fort and unfurled flags yesterday. pic.twitter.com/ovGx9mugzS
— ANI (@ANI) January 27, 2021
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, जिसने लाल किले पर झंडा फहराया वो कौन आदमी था? एक कौम को बदनाम करने की साज़िश पिछले 2 महीने से चल रही है। कुछ लोग को चिंहित किया गया है उन्हें आज ही यहां से जाना होगा। जो आदमी हिंसा में पाया जाएगा उसे स्थान छोड़ना पड़ेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके साथ ही झंडा फहराने के वायरल वीडियो पर टिकैत ने जवाब दिया, हां हमने उन्हें डंडा लाने के लिए कहा था। बिना डंडे का झंडा होता है क्या?
We said bring your own sticks. Please show me a flag without a stick, I will accept my mistake: Rakesh Tikait on viral video where he was seen appealing to his supporters to be armed with lathis https://t.co/LKw8ihVmtE
— ANI (@ANI) January 27, 2021