भोपाल। महाराष्ट्र के विधायक राम कदम के समर्थन में मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर rameshwar sharma शर्मा उतरे। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार वेब सीरीज तांडव Web Series Tandav बनाने वालों पर एफआईआर दर्ज करे। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पत्र लिखकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वेब सीरीज तांडव पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। आप को बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा विधायक राम कदम ने सोमवार को लोगों से कथित रूप से देवी, देवताओं का मजाक उड़ाने वाली नई वेब सीरीज तांडव के बहिष्कार का अनुरोध किया।
सभी देशवासी तथा रामभक्तों और शिव भक्तों चलो चलो सैफ अली खान के निवास पर !
सैफ अली खानजी वेब सिरीज़ 'तांडव' की स्क्रिप्ट सुनते वक़्त वेब सीरीज में देवी देवताओं , हिन्दू धर्म का अपमान जनक शब्दों व दृश्यों का हिस्सा भी आपके सामने आया । तब आपने खामोशी क्यों रखी ? क्यों नही निर्माताओ
— Ram Kadam (@ramkadam) January 20, 2021
प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जा रही
राजनीति पर आधारित यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जा रही है। कदम ने ट्वीट किया कि करीब 24 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अमेजन ने माफी नहीं मांगी है। उन्होंने कहा ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे समाज का मजाक उड़ाकर या उन्हें निशाना बनाकर वे गर्व महसूस करते हैं या फिर उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है। कदम ने कहा मैं सभी हिंदुओं से अमेजन के उत्पादों का बहिष्कार करने का अनुरोध करता हूं।