मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) अमेरिकी में ताजा प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में वैश्विक शेयर बाजारों (Share Market Live Updates) में तेजी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक में सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 170 अंकों से अधिक की तेजी हुई।
इस दौरान आईटी (IT), फॉर्मा (Pharma) और ऊर्जा शेयरों (Solar Shares) में बढ़त देखने को मिली।
बीएसई (BSE) में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 49,508.79 पर खुला, और आगे बढ़त दर्ज करते हुए रिकॉर्ड उच्च स्तर 49,595.64 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को 49,398.29 पर बंद हुआ था।
इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 52.25 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,573.40 पर था।
विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका में एक बड़े राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा होने की उम्मीद में भारतीय शेयर बाजारों (Indian Share Market) में तेजी देखने को मिली।
सेंसेक्स में ओएनजीसी 1.33 प्रतिशत और रिलायंस 0.42 प्रतिशत बढ़ा। आईटी शेयरों में एचसीएल टेक 1.15 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.14 फीसदी, टीसीएस 0.85 फीसदी और इंफोसिस 0.74 फीसदी बढ़ा।
हालांकि, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल में गिरावट हुई।