बुलन्दशहर, 13 जनवरी (भाषा) बुलन्दशहर जनपद के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में गन्ने से भरे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
खुर्जा के क्षेत्राधिकारी सुरेश सिंह ने बताया, ‘‘बुधवार शाम जहाँगीरपुर की ओर से आ रहा गन्ने से लदा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया तथा इसकी चपेट में बाइक सवार युवक आ गए। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल (24) और आकाश (22) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं. मानसी
मानसी