Image source- @AnushkaSharma, @panditjagannathguruji
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए नया साल काफी खास हो गया है। वो एक नन्हीं परी के पिता बन गए हैं। सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटी को जन्म दिया है। बतादें कि जब से कोहली ने ये घोषणा किया था कि जनवरी में पिता बन सकते हैं तब से ही उनके फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
ज्योतिष ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
बतादें कि, इस मामले में एक ज्योतिष की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। रविवार को इंडिया.कॉम नामक एक वेबसाइट से बात करते हुए ज्योतिष पंडित जगन्नाथ गुरूजी (Pandit Jagannath Guruji) ने बता दिया था कि विराट और अनुष्का के घर में एक नन्ही परी जन्म लेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
इन खिलाड़ियों के घर भी सबसे पहले नन्ही परी ने लिया है जन्म
1. सचिन तेंदुलकर- बेटी सारा तेंदुलकर (जन्म-12 अक्टूबर 1997)
2. सौरव गांगुली- सना गांगुली (जन्म- 3 नवंबर 2001)
3. पोटिंग- एमी चार्लोट (जन्म- 2008)
4. ब्रायन लारा- सिडनी (जन्म- 1993)
5. महेंद्र सिंह धोनी- जीवा धोनी (जन्म- 6 जनवरी 2015)
6. रोहित शर्मा- समायरा (जन्म- 30 दिसंबर 2018)