बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की चिल्ला थाना पुलिस ने सोमवार सुबह दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 74 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह चिल्ला थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह और विशेष अभियान दल (एसओजी) सड़क मार्ग में वाहन जांच कर रहे थे, तभी दो युवकों की तलाशी में उन्हें पांच सौ, दो सौ और एक सौ के 74 हजार के नकली नोट बरामद हुए। सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों में से एक महोबा जिले के कबरई और दूसरा बांदा जिले के नरी गांव का रहने वाला है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।
Honda Unicorn 2025: फैमिली क्लास के लिए होंडा ने लॉन्च की नई बाइक, एडवांस इंजन के साथ ये हैं कमाल के फीचर्स
Honda Unicorn 2025: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने हाल ही में एक्टिवा 125 और SP125 को अपडेट कर...