रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजिंदर पाल सिंह भाटिया का शव रविवार को राजनांदगांव जिले में स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। जानकारी के मुताबिक 72 वर्षीय भाटिया का शव छुरिया स्थित उनके आवास पर लटका पाया गया। वहीं पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाईड नोट भी मिला हौ। जिसमें मृतक राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने लिखा कि वह स्वास्थ्यगत कारणों के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
यह पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया में रहन वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने रविवार अपने निवास स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस पूरी मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं मौके से पुलिस को सुसाइट नोट भी मिला है जिसमें मृतक राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने लिखा कि वह स्वास्थ्यगत कारणों के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। बता दें मृतक राजिंदर पाल सिंह भाटिया भाजपा के कार्यकाल में परिवहन मंत्री रह चुके हैं। साथ ही भाटिया खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार वुधायक भी रह चुके हैं।