नई दिल्ली। कम बजट में स्मार्टफोन smart phone की Amazon sale चाहत रखने वालों के लिए 20 सितंबर का दिन खास मौका लेकर आ रहा है। जी हा अमेजोन आज आपके लिए खास मौका लाया है। जिसमें ‘डील ऑफ द डे’ के ऑफर्स पर, आपको स्मार्टफोन्स पर अच्छे डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं।
ये सभी ऑफर्स केवल 24 घंटों के लिए मान्य हैं क्योंकि ये अमेजन के ‘डील ऑफ द डे’ के ऑफर्स हैं। अगर आपको एक लेटेस्ट स्मार्टफोन चाहिए और अपने बजट को नहीं हिलाना चाहते हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर।
अमेजन समय—समय पर विभिन्न आफर्स निकाल कर ग्राहकों को लुभाता है। सालाना या किसी खास पर्व पर आयोजित किये जाने वाली सेल्स के अलावा भी Amazon ‘Deal of the Day’ के नाम से एक खास ऑफर लेकर आता है। जिसमें प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑफर्स और छूट मिलती है।
हम आपको बताते हैं कि आज के ‘डील ऑफ द डे’ के ऑफर्स में आप किस तरह लेटेस्ट स्मार्टफोन्स सस्ते में खरीदे जा सकते हैं।
ये रहे स्मार्ट फोन —
Vivo V20 Pro
वीवों के इस 5G स्मार्टफोन 2020 में लॉन्च किया गया था। इसकी स्टोरेज केपिसिटी 8GB RAM और 128GB है। अमेजन की डील ऑफ द डे सेल में आप इसे करीब 5 हजार रूपए के डिस्काउंट के साथ 34,990 रुपये की जगह 29,990 रुपये में पर्चेस कर सकते हैं। इतना ही नहीं डिसकाउंट के साथ—साथ इसकी खरीद पर आपको 4,500 रुपये का कूपन भी मिल रहा है। ये डिस्काउंट आपको मिल जाएगा। अगर आप Vivo V20 Pro को एक्सचेंज ऑफर में लेना चाहते हैं तो आप इस पर आपको 14,200 रुपये तक की बचत हो सकती है। नो-कोस्ट ईएमआई की भी सुविधा के साथ भी इसे खरीदा जा सकता है।
Mi 11X 5G
इसी साल वर्ष 2021 में लॉन्च हुए शाओमी के इस 5G स्मार्टफोन पर भी करीब 4 हजार रुपए के डिस्काउंट के साथ 33,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 6GB RAM और 128GB ROM वाले स्मार्टफोन को एक्सचेंज आफर में खरीदने के लिए आपको 17,200 रुपये तक का मुनाफा और मिल सकता है। एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर 2 हजार रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिल जाएगा। एचएसबीसी कैशबैक कार्ड से खरीदी पर 5% का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा।
Oppo F19 Pro+ 5G
एंड्रॉयड 11 पर चलने वाले इस 5G स्मार्टफोन की स्टोरेज कैपेसिटभ् 8GB RAM और 128GB के है। 2021 में आए इस स्मार्टफोन को आप केवल आज यानि 20 सितंबर के लिए अमेजन पर 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं। जो अपनी मूल कीमत 29,990 रुपये से करीब 4 हजार रुपए सस्ता मिल रहा है। पुराने फोन के बदले इसे खरीदना चाहते हैं तो अधिकतम 14,200 रुपये का मुनाफा उठा सकते हैं। एचएसबीसी कैशबैक कार्ड का उपयोग करने पर 5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
iQOO Z3 5G
भारत के पहले SD 768G 5G प्रोसेसर वाले लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन को यदि आप खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 24,990 रुपये के स्थान पर मात्र 20,990 रुपये देने होंगे। इस फोन को खरीदने पर आपको कई सारे बैंक ऑफर्स मिलेंगे। आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के उपयोग पर आपको 1,400 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं। एचएसबीसी कैशबैक कार्ड के उपयोग पर 5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं। 14,200 रुपये का फायदा एक्सचेंज ऑफर पर भी लिया जा सकता है।
Tecno Smart 7T
6,000mAh की बैटरी और 64GB के स्टोरेज वाला यह 4G स्मार्टफोन सबसे कम कीमत वाले फोन की लिस्ट में शामिल है। जिसे है 9,499 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 10,999 रुपये है। एचएसबीसी कैशबैक कार्ड का इस्तेमाल करने से आपको 5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पर भी ले सकते है। इसकी खरीद पर 400 रुपये का कूपन डिस्काउंट व एक्सचेंज पर 9 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है।