नई दिल्ली। भारत में बनी कोरोनावायरस की देसी वैक्सीन Corona Vaccine कोवैक्सिन (Covaxin) को इस सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मंजूरी मिल सकती है। जानकारी के अनुसार, डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के लिए कुछ औपचारिकताएं अभी शेष हैं।
बता दें कि, इससे पहले भी कोविशील्ड और स्पूतनिक V को विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी मिल Corona Vaccine चुकी है। इसके साथ ही, माना जा रहा है कि वैक्सीन के परीक्षण से जुड़े डेटा के प्रकाशित होने के बाद डब्ल्यूएचओ इस वैक्सीन को अपनी मंजूरी दे सकता है।