गुजरात। गुजरात के उपमुख्यमंत्री और भाजपा Nitin Patel नेता नितिन पटेल ने नए मुख्यमंत्री नहीं चुने जाने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि, नए मुख्यमंत्री नहीं चुने जाने पर मैं बिल्कुल नाराज़ नहीं हूं। मैं 18 साल से जन संघ से लेकर आज तक बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और रहूंगा..कोई जगह मिले या नहीं, बो बड़ी बात नहीं है लोगों का प्रेम और सम्मान मिले वही बड़ी बात है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पार्टी ने मुझे इतना बड़ा Nitin Patel स्थान दिया है और इतनी बड़ी जिम्मेदारी से मुझे बड़ा बनाया है तो पार्टी और किसी को भी मेरी जरूरत होगी तो मैं उनके लिए हमेशा तैयार रहूंगा। इंसान काम करके लोगों का दिल जीतकर ही बड़ा बन सकता है।
पार्टी ने मुझे इतना बड़ा स्थान दिया है और इतनी बड़ी जिम्मेदारी से मुझे बड़ा बनाया है तो पार्टी और किसी को भी मेरी जरूरत होगी तो मैं उनके लिए हमेशा तैयार रहूंगा। इंसान काम करके लोगों का दिल जीतकर ही बड़ा बन सकता है: गुजरात के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता नितिन पटेल https://t.co/fCrNe6Q95n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2021
सीनियर नेता नितिन पटेल ने कहा कि, भूपेंद्र पटेल Nitin Patel मेरे पुराने मित्र हैं। उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर हमें खुशी होगी।
भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने मित्र हैं। उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर हमें खुशी होगी: गुजरात के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता नितिन पटेल pic.twitter.com/HhIywqOXL5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2021