नई दिल्ली। कोरोना काल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। दरअसल रेलवे ने विभान्न पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर रेल व्हीनल फैक्ट्री में निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो 13 सितंबर तक जारी रहेगी। वहीं अभ्यार्थी इन पदों पर ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यार्थियों को 13 सितंबर से पहले दस्ताआवेज और आवेदन फॉर्म भरकर मुख्य कार्मिक अधिकारी, कार्मिक विभाग, रेल व्हील फैक्ट्री, यलहंका, बेंगलुरु-560064 के कार्यालय के पते पर भेजना होना। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।
इन पदों पर निकली वैकेंसी
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह वैकेंसी इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक के साथ फिटर और मशीनिस्ट के पदों पर निकली है। बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 13 सितंबर तक जारी रहेगी।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्रप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यार्थी के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।