भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार मॉनसून (Monsoon) मेहरबान है। रोजाना बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश (Rain In MP) की संभावना जताई है। वहीं राजधानी भोपाल में शुक्रवार आज सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी समेत कई जिलों में आज सुबह से ही झमाझम हो रही है। जिससे तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में सीहोर,देवास,शाजापुर,आगर,नीमच,मंदसौर,रतलाम,अलीराजपुर,झाबुआ,राजगढ़,गुना,श्योपुरकलों,जबलपुर,अनूपपुर,बालाघाट,सिवनी,धार,शिवपुरी,मुरैना मिले में भारी बारिश की संभावना है। वहीं राजधानी भोपाल,जबलपुर,शहडोल के सभी संभागों में गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं। वहीं सागर,रीवा, इंदौर एवं होशंगाबाद के संभागों में आज तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग (IMD Bhopal) द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश संभावना (Heavy Rain IN MP) जताई जा रही है। वहीं इसके साथ बाकी के जिलों में भी हल्की बारिश (Rain IN MP) की चेतावनी (Weather Alert) दी जा रही है।
बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को राजधानी समेत कई जिलों में जमकर बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इस कारण होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने के कारण प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग (IMD Bhopal) ने प्रदेश के 13 संभागों के जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट किया जारी है। बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में आगे भी बारिश की संभावना (Heavy Rain In MP) जताई है। बीते दिनों प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने बड़ी आफत बना दी थी। ग्वालियर-चंबल संभाग में भीषण बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी। इस बाढ़ ने काफी तबाही मचाई थी। करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों को बाढ़ से रेस्क्यू किया गया था।