लॉस एंजिलिस। रिएलटी टीवी स्टार काइली जेनर Kylie Jenner ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो साझा कर दूसरी बार गर्भवती होने की जानकारी दी। कई सप्ताह से उनके गर्भवती होने की खबरें आ रहीं थी, जिसकी काइली ने अब पुष्टि की है। बच्चे के पिता उनके प्रेमी एवं रैपर ट्रैविस स्कॉट हैं।
दोनों की पहले से चार साल की बेटी स्टोर्मी वेबस्टर है। काइली ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की, जिसमें काइली ने हाथ में ‘प्रेगनेंसी टेस्टर’ ले रखा था और वह स्टोर्मी से पूछती नजर आ रहीं हैं, ‘‘ क्या तुम मम्मी Kylie Jenner की चिकित्सक के पास चलने को तैयार हो?’’