भोपाल। राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में पहली बार सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया है। यह प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल का सबसे बड़ा सफल ऑपरेशन हुआ है। अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया है। मरीज और डोनर पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। अस्पताल द्वारा किए गए इस सफल ऑपरेशन के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग किडनी ट्रांसप्लांट मरीज से मिले और ऑपरेशन करने वाली पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
यह ट्रांसप्लांट किशन नाम के मरीज के शरीर में किया गया है। इस ट्रांसप्लांट में डॉक्टर्स की टीम ने 4 घंटे में यह सफल ऑपरेशन किया है। मंत्री सारंग ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल में नए स्ट्रक्चर में दो नए ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे। साथ ही प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।
हम सभी के लिए प्रसन्नता की बात है कि कल हमने पहला किडनी ट्रान्सप्लांट सरकारी व्यवस्था के तहत किया।
जो डॉक्टर शामिल थे उनको खुद जाकर बधाई दी।
यदि सब कुछ ठीक रहा तो इसे पूरे प्रदेश में विस्तारित करेंगे। इसके लिए गांधी मेडिकल कॉलेज में दो OT और एक नई यूनिट की भी हम शुरुआत करेंगे। pic.twitter.com/hOJfa7vzUA— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) September 8, 2021
मंत्री ने मरीजों का जाना हाल-चाल
स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने अस्पताल पहुंचकर इस सफल ऑपरेशन के बारे में चर्चा की। साथ ही डोनर और मरीज से भी मुलाकात की। सारंग ने हमीदिया के डॉक्टर्स डॉ. सौरभ जैन, डॉ अमित जैन, डॉ. हिमांशु शर्मा की टीम को इस सफल ऑपरेशन की बधाई भी दी है। साथ ही मंत्री सारंग ने यहां पहुंचकर मरीजों का हाल जाना। सारंग ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें। इसके लिये विभागवार कॉम्पीटिशन भी कराएं जिससे स्वच्छता को प्रोत्साहन मिलेगा। इस स्वच्छता अभियान की हफ्ते में रैंकिंग भी हो। इस तरह की एक्टिविटी से सफाई के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
#जनदर्शन pic.twitter.com/btz2mURRNm
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) September 8, 2021