भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण छात्रों की परीक्षाएं नहीं हो पाईं थीं। कोरोना के कारण छात्रों को बिना परीक्षा लिए ही आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया गया था। हालांकि जो छात्र परीक्षा देना चाहते थे उनके लिए विशेष परीक्षा कराने की बात कही गई थी। अब यह विशेष परीक्षा प्रदेश में आज से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में प्रदेशभर के 14 हजार से ज्यादा छात्र भाग लेंगे। इसमें भिंड-मुरैना के विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा रहेगी। बता दें कि रिजल्ट से नाखुश लोगों के लिए आज से विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में दसवीं के छात्रों की संख्या 9005 है। वहीं बारहवीं में 5569 छात्र शामिल हो रहे हैं। इसमें दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक छात्र भिंड-मुरैना जिले से हैं।
हजारों छात्र लेंगे हिस्सा
दोनों जिलों में ढाई हजार से अधिक विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि राजधानी से दसवीं में 249 व बारहवीं में 160 विद्यार्थी शामिल होंगे। दसवीं की परीक्षा 6 से 15 सितंबर तक और बारहवीं की 6 से 21 सितंबर तक सुबह 9 से 12 बजे के बीच होगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा दोनों को एक साथ आयोजित कराया जा रहा है। इस प्रकार दोनों परीक्षाओं का संचालन एक साथ किया जाएगा। प्रदेश के सभी जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी में कमला नेहरू स्कूल और सरोजनी नायडू कन्या स्कूल बैरसिया में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।