नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी बुधवार को स्वामी प्रभुपाद Swami Prabhupada Birth Anniversary की 125वीं जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 125 रूपए के विशेष स्मारक सिक्के जारी करे और लोगों को संबोधित किया। इस दौरान केन्द्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया। pic.twitter.com/wQ8GV2QVBc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2021
बता दें कि, स्वामी प्रभुपाद ने इस्कॉन की स्थापना की थी, जिसे हरे कृष्ण आंदोलन के रूप में भी जाना जाता है। इस्कॉन ने Swami Prabhupada Birth Anniversary श्रीमद भगवद गीता और अन्य वैदिक साहित्य का उन्नासी भाषाओं में अनुवाद किया है और इस तरह विश्वभर में वैदिक साहित्य के प्रचार-प्रसार में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं, स्वामी जी ने एक सौ से अधिक मंदिरों की स्थापना की और विश्व को भक्ति योग के मार्ग की शिक्षा देने के लिए कई पुस्तकें भी लिखीं।