नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान लाया है। जिसमें आपको एक बार के रिचार्ज में एक साल तक मुफ्त डाटा मिलेगा। दरअसल बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 1498 रुपए है। इस प्लान में ग्राहकों को एक बार रिचार्ज करवाना है। जिसके बाद उन्हें एक साल तक फ्री इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल सकेगी। बता दें कि BSNL ने इस प्लान को 23 अगस्त से लॉन्च कर दिया है। इस प्लान की स्पीट भी बहुत अच्छी बताई जा रही है। यह प्लान मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है, जो वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। वहीं बीएसएनएल का है प्लान दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को भी टक्कर देने वाला साबित होगा। तो आइए जानते हैं क्या है बीएसएनएल(BSNL) का प्लान।
यह है प्लान
बीएसएनएल का यह प्लान 1498 रुपए का है। इस प्लान में ग्राहकों को एक बार रिचार्ज करवाने पर 2GB का डाटा रोजाना मुफ्त मिलेगा। वहीं इस डाटा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही यह रिचार्ज प्लान 365 दिनों तक चलता है। इस डाटा प्लान में एक बार पैसे खर्च करके आप एक साल तक मुफ्त डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग फायदा उठा सकते हैं।
यह मिलेंगे फायदा
बीएसएनएल(BSNL) के इस प्लान के कई फायदे हैं इस प्लान का मुख्य रूप से फायदा उन लोगों को मिलेगा जो वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। वहीं जो लोग बार-बार रिचार्ज नहीं करवाना चाहते हैं। वह भी इस प्लान का लाभ ले सकते हैं।