यरूशलम। इजराइल में भारतीय समुदाय ने रविवार को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में उन्होंने ऐतिहासिक हाइफा युद्ध स्मारक को तीन रंगों की रोशनी से सजाया। इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सिंगला ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से हम 75वें स्वतंत्रता दिवस को ऑनलाइन मनाने के लिए बाध्य हैं और खुश हैं कि समुदाय की सहायता से हम कुछ चीजों का आयोजन कर सके। भारतीय राजदूत ने कहा कि खास तौर पर नाहल सोरेक में जंक्शन स्टेशन सेमेटरी पर आयोजित कार्यक्रम से हम खुश हैं जो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए कई भारतीय सैनिकों का सम्मान करता है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के दौरान हम इजराइल में इस तरह के शेष स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करना चाहेंगे। हाइफा शहर में टाउन हॉल को रोशनी से सजाया जाएगा। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों ने 23 सितंबर 1918 को शहर को मुक्त कराने के लिए अपना बलिदान दिया था।
मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स: स्टूडेंट्स ने वन मेले में दी शानदार डांस परफॉर्मेंस, MGU ने लगाया फ्री हेल्थ कैंप
Mansarovar Group of Institutions: मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स भोपाल के छात्रों ने इंटरनेशनल वन मेले में आयोजित फ्लैश मोब में...