Breaking News: कांवड़ियों से भरी ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 6 घायल, 3 को भोपाल किया रेफर

रायसेन। प्रदेश के रायसेन जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां कांवड़ियों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया। इस हादसे में 2 की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें भोपाल रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक गैरतगंज के पास हुआ है। ट्रैक्टर ट्रॉली में रविवार को करीब 30 कांवड़िये सवार होकर सीहोरा खुर्द तहसील गैरतगंज से नर्मदाघाट बोरास तहसील उदयपुरा नर्मदा जल भरने के लिए निकले थे। इसी दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और पलट गया। हादसे के वक्त मौके पर चीख पुकार मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। वहीं घायलों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही 6 लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। तीनों को भोपाल रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।