भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में शनिवार को सुबह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आई बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक की। सीएम शिवराज ने कहा कि राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जा रहा है। बिजली व्यवस्था की स्थापना, खाद्य सामग्री की आपूर्ति, अधोसंरचना को पुन: स्थापित करने, क्षतिग्रस्त फसलों व गिर गये घरों के सर्वे के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाएगा। प्रदेश के बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत, पुनर्वास, पुनर्निर्माण, पुनर्स्थापना ही शासन की नीति है। प्रभावितों के साथ प्रदेश सरकार पूरी ताकत के साथ खड़ी है और इस चुनौती से बाहर निकालने के लिए सतत प्रयत्नशील है।
इस बैठक में सीएस, पीएस मुख्यमंत्री, पीएस गृह सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रद्युमन सिंह तोमर भी मौजूद रहे। इस बैठक में श्योपुर, दतिया, मुरैना, शिवपुरी, गुना, ग्वालियर और विदिशा जिलों का प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। बता दें कि बीते दिनों प्रदेश में भीषण बारिश के कारण बाढ़ आई थी। इस बाढ़ ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई थी। अब बारिश का कहर थम गया है। वहीं राहत कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं।