रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख घोषित कर दी है। विद्यार्थी 15 सितंबर तक फॉम भर सकते हैं। वहीं परीक्षा फॉर्म भरने की शुरूआत 16 अगस्त से हो जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। जारी किए गए निर्देश के मुताबिक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों से इस फॉम को सावधानी से भरने को कहा है,क्योंकि फॉर्म में अगर किसी भी तरह की गलती होती है तो उसे ठीक नहीं किया जाएगा।
जरूरी दस्तावेज
जारी किए गए निर्देश के मुताबिक विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करना है,जैसे हाई स्कूल परीक्षा के लिए 8वीं और 9वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी वहीं 12वीं के आवेदन के लिए 10वीं की मार्कशीट अनिवार्य है।
इसके साथ जो गैप वाले छात्र है उन्हें गैप प्रमाण पत्र लगाना भी अनिवार्य है। अगर आवेदन में किसी तरह की गलती होती है तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुल्क के संबंध में भी निर्देश जारी किए हैं। जिसमें विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के लिए 200 रूपए का भुगतान करना होगा। वहीं अंकसूची शुल्क 70 रुपये, प्रति प्रायोगिक विषय, नामंकन शुल्क 60 रुपये, प्रायोगिक शुल्क 60 रुपये, पर्यावरण प्रायोगिक शुल्क 60 रुपये और पर्यावरण प्रायोगिक शुल्क 60 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही फॉम 16 अगस्त से जमा होने शुरू हो जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर 2021 रखी गई है।