(Image Source: @Actor_Mahendran)
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और तमिल सुपरस्टार विजय के बीच बृहस्पतिवार को हुई मुलाकात की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और दोनों के प्रशंसक बेहद खुश हैं।
सूत्रों के मुताबिक धोनी चेन्नई के एक स्टूडियो में जब विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे, तभी तमिल फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विजय भी उसी स्टूडियो में अपनी आगामी फिल्म ‘बीस्ट’ की शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान दोनों ने मुलाकात की। सोशल मीडिया पर अपने-अपने क्षेत्र के महारथियों के बीच हुई इस मुलाकात की तस्वीरें और एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Best shot 💥@msdhoni 💞 @actorvijay #MSD #ThalapathyVijay pic.twitter.com/MNBhlEgFKI
— Master Mahendran 🔱 (@Actor_Mahendran) August 12, 2021
वीडियो में विजय धोनी से हाथ मिलाने के बाद उन्हें विदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष मैचों के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने से पहले धोनी मंगलवार को ही चेन्नई पहुंचे थे। आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी दोनों के बीच हुई इस मुलाकात की एक तस्वीर टि्वटर पर साझा की।