भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश भोपाल MP Education News द्वारा शिक्षण सत्र 2021-22 में आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी एवं व्यवसायिक परीक्षाओं के आवेदन पत्र मान्यता प्राप्त संस्थाओं के नियमित छात्रों के प्रवेश एवं परीक्षा संबंधित मार्गदर्शिका पुस्तिका आदेशानुसार संस्थाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2021 नियत की गई थी। वर्तमान परिस्थिति एवं उच्च न्यायालय के पारित आदेशानुसार संस्थाओं में नियमित प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 12 अगस्त 2021 तक बढ़ा दी गई है।