planetary changes : बुद्धि का कारक बुध बदलेगा अपनी राशि : स्त्रियों का बढ़ेगा वर्चश्व, कला के क्षेत्र में मिलेगी पहचान -

planetary changes : बुद्धि का कारक बुध बदलेगा अपनी राशि : स्त्रियों का बढ़ेगा वर्चश्व, कला के क्षेत्र में मिलेगी पहचान

नई दिल्ली। अभी तक सूर्य के साथ मिलकर बुधादित्य योग बनाए बुध ग्रह आज रात यानि सोमवार की रात 12 बजे ​कर्क से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। पंडित रामगोविन्द शास्त्री के अनुसार बुध ग्रह को बुद्धि, कला, खेल, हरियाली आदि का कारक माना जाता है। अत: इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष रूप से सफलता मिलने वाली है।

19 दिन तक रहेंगे इसी राशि में
9 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश करने के बाद बुध अगले 19 दिन यानि करीब 28 अगस्त तक इसी राशि में रहेंगे। जो व्यक्ति सौन्दर्य, कला, खेल—कूंद आदि क्षेत्रों से जुड़े हैं। उन्हें विशेष लाभ मिलेगा। इसके बाद यह अपनी उच्च की राशि यानि कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। चूंकि बुध को स्त्री कारक ग्रह भी माना जाता है इसलिए इस दौरान स्त्रियों का भी वर्चश्व बढ़ेगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password