नई दिल्ली। भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के जेवलिन थ्रो प्लेयर ने शानदार प्रदर्शन कर पदक की उम्मीदें जगा दी हैं। अब नीरज 7 अगस्त को अपना फाइनल खेलेंगे। इस मुकाबले में नीरज समेत पूरे देश में उनसे पदक की उम्मीद है। नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर के साथ 83.50 मीटर का क्वॉलिफिकेशन मार्क हासिल कर लिया। बता दें कि नीरज का ओलंपिक में यह पहला प्रयास है। हालांकि इससे पहले नीरज कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर चुके हैं। साल 2018 में नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स (Asian Games 2018) में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में आए थे।
यहां नीरज ने एक नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था। एशियन गेम्स में नीरज ने 88.06 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपनी झोली डाला था। अब 7 अगस्त का पूरे देश को इंतजार है। इस दिन नीरज का फाइनल खेला जाएगा। बता दें कि जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) के ग्रुप ए में नीरज को शामिल किया गया है। दोनों ग्रुप्स से कुल 12 खिलाड़ी फाइनल पहुंचेगे। मंगलवार को तीन खिलाड़ी फाइनल में पहुंच चुके हैं। तीनों खिलाड़ियों में नीरज अपने क्वालिफायर में टॉप पर रहे। नीरज के बाद 85.64 मीटर के साथ जोहान्स वेटर दूसरे और 84.50 मीटर के साथ इंतेलातालो तीसरे नंबर पर रहे। अब 7 अगस्त को नीरज अपना फाइनल मुकाबला खेलेंगे।
इन खिलाड़ियों ने जीता पदक
सिंधू और मीराबाई ने बढ़ाई तिरंगे की शान…
इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में पदक अपने नाम किए हैं। भारत की स्टार बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने ओलंपिक के 10वें दिन ब्रॉन्ज मेडल (PV Sindhu won Bronze Madel) जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत को सिंधू ने दूसरा मेडल दिलाया है। सिंधू ने चीन की बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है। इस जीत के बाद सिंधू ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। सिंधू की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर बधाई दी है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पीवी सिंधु की ओर से शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। वे भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं।” वहीं भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू ने भी शानदार शुरुआत दिलाई थी। मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारोत्तलन में भारत को रजत (Mirabai Chanu Won Silver Madel) पदक दिलाया था। चानू ने ओलिंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का सूखा मिटा दिया है। ,साथ ही चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया।