नई दिल्ली। यूपी चुनाव और संसद सत्र को देखते हुए Political News विपक्षी दलों को एक साथ लाने की मुहिम में कांग्रेस एक बार फिर से जुट गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से सियासत के फ्रंटफुट पर खेलते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने आज यानी मंगलवार को 17 दलों के नेताओं को चाय-नाश्ते पर बुलाया राहुल गांधी के बुलावे पर 14 दलों के नेता पहुंचे है।
Delhi: Opposition Party floor leaders from Lok Sabha & Rajya Sabha arrive for a breakfast meeting being hosted by Congress leader Rahul Gandhi at Constitution Club. Strategy for Monsoon session to be discussed. pic.twitter.com/TaIa8CRFj9
— ANI (@ANI) August 3, 2021
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की Political News ओर से आयोजित नाश्ते की बैठक के लिए लोकसभा और राज्यसभा के विपक्षी दल के नेता पहुंचे, मानसून सत्र की रणनीति बनाए जाने की बात हो रही है।
दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा के विपक्षी दल के नेता कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल हुए। pic.twitter.com/R8xwzPKkjA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2021