Crime News: क्रिकेट मैच को लेकर हुआ विवाद तो मार कर दी फायरिंग, हाथ को चीरकर निकली गोली

Crime News: क्रिकेट मैच को लेकर हुआ विवाद तो मार कर दी फायरिंग, हाथ को चीरकर निकली गोली

ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर जिले में गोली चलने की खबरें सामने आती रहती हैं। यहां मामूली विवादों में एक आरोपी ने गोली चला दी। गोली युवक के हाथ को चीरती हुई निकल गई। गोली चलने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं युवक को घायल अवस्था में जयारोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला ग्वालियर जिले के काशीपुर गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक काशीपुर गांव में रहने वाला बत्तीस साल का यशवीर गुर्जर रविवार को अपने भाई और भतीजे के साथ भदावना मंदिर दर्शन के लिए गया था।

तीनों मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पैदल अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मवीर और उसका भाई अजब सिंह मिले। दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते वहां माहौल गर्मा गया। दरअसल दोनों पक्ष पिछले महीने हुए क्रिकेट मैच को लेकर विवाद कर रहे थे। रामवीर सामने वाले पक्ष से गाली-गलौच करने लगा। जब गाली-गलौच का यशवीर ने विरोध किया तो आरोपी रामवीर ने अपनी कमर से कट्टा निकाला और फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग के वक्त यशवीर ने रामवीर का हाथ पकड़ लिया।

हाथ को चीरती हुई निकली गोली
जिससे कट्टे की गोली यशवीर के हाथ को चीरती हुई निकल गई। इसके बाद यशवीर के भाई और भतीजे ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने तीनों के ऊपर लाठी से हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद लोग वहां गोली की आवाज सुनकर इकट्ठे हो गए। लोगों को देख आरोपी मौके से भाग निकले। यशवीर को घायल अवस्था में जयारोग अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच पिछले महीने हुए क्रिकेट मैच को लेकर विवाद था। जिसरा बदला लेने रामवीर पहुंचा था। दरअसल बीते महीने काशीपुरा गांव में एक क्रिकेट मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में एक कैच को लेकर यशवीर और रामवीर के बीच विवाद हो गया था। मैच में ही दोनों के बीच गाली-गलौच देखने को मिली थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच रंजिश चल रही थी। आरोपी ने मौका देखकर अपना बदला लेने के लिए गोली चला दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password