नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण के लिए शुक्रवार को नागरिकों से सुझाव मांगे और कहा कि उनके विचार लाल किले की प्राचीर से गूंजेंगे।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने जनता से कहा कि, वह नागरिकों के मंच ‘‘मायगव’’पर अपने सुझाव भेज सकते हैं। ‘‘मायगव’’पोर्टल के अनुसार प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के जरिए सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों को जनता के सामने रखते हैं।
प्रधानमंत्री पिछले कुछ वर्षों से इसके लिए सीधे जनता से सुझाव मांगते रहे हैं। इसमें कहा गया है, ‘‘इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नये भारत के लिए लोगों से उनके मूल्यवान सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं। अब आपके पास मौका है कि अपने विचारों को सामने रखें और अपने सुझाव दें। प्रधानमंत्री मोदी इनमें से कुछ विचारों को अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शामिल करेंगे।’’
Hon'ble PM Shri @narendramodi's speech from the ramparts of the Red Fort can include your ideas and suggestions.
Contribute your inputs for a New India at: https://t.co/5pfeYip3wW. pic.twitter.com/ny71IaZHMW
— MyGovIndia (@mygovindia) July 30, 2021