Crime News: देह व्यापार के शक में कथित पत्रकारों ने घर में घुसकर की युवक की पिटाई, बनाए आपत्तिजनक वीडियो

जबलपुर। प्रदेश के जबलपुर जिले में कथित पत्रकारों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां देह व्यापार के शक में कथित पत्रकारों ने एक महिला के घर में घुसकर युवक की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं कथित पत्रकारों ने घर में घुसकर महिला के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और 20 हजार रुपए ऐंठ लिए। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो शहर के मदन महल थाना क्षेत्र के अंजनी विहार का है। यहां बीते दिनों डायल हंड्रेड को मिली हंगामे की खबर पर पुलिस पहुंची थी। आरोप था कि यहां एक घर में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था।
जमकर हुआ हंगामा
मौके पर पहुंची पुलिस ने तो घर में मिली एक युवक, युवती और महिला को छोड़ दिया लेकिन कथित तौर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर फर्जी पत्रकारों ने जमकर बवाल मचाया। मोबाईल कैमरे चलाते हुए कथित पत्रकार घर में घुसे जिनके साथ आए लोगों ने घर में मौजूद एक युवक के साथ जमकर मारपीट की और बाथरूम में घुसकर युवती के वीडियो बनाए। आरोप ये भी है कि फर्जी पत्रकारों ने घर में मौजूद महिला को सैक्स रैकेट के मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 20 हजार रुपए पहले ही वसूल लिए थे। गंभीर बात ये है कि इस मामले में पुलिस ने 4 दिनों से इस मामले में कोई कार्रावाई नहीं की है। अब जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि इस तरह किसी शक के आधार पर किसी घर में घुसकर वीडियो बनाना गलत है। एसपी ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रावाई करने की बात कही है।