इंदौर। प्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार को लोकायुक्त विभाग की टीम ने वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक प्रमोद तोमर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। तोमर उपायुक्त सहकारिता कार्यालय इंदौर में पदस्थ हैं। तिलक नगर साख सहकारी संस्था के अध्यक्ष दिलीप बोरासी के विरुद्ध शिकायत की जांच खत्म करने के एवज में दस हजार रुपये वसूल रहा था। रिश्व की पहली किस्त के तौर पर तोमर ने 5 हजार रुपए ले लिए थे। इसके बाद रिश्वत की दूसरी किस्त 10 हजार रुपए बाकी थी। इसी किस्त को देने से पहले ही मामले की जानकारी लोकायुक्त विभाग को दी गई थी। लोकायुक्त विभाग की टीम ने योजना बनाकर दबिश दी और वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक प्रमोद तोमर को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया है। तोमर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7 ,13(1)B, 13 (2), के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला की जांच की जा रही है।
Aaj ka Rashifal: तुला को एक के बाद मिल सकती है खुशखबरी, सिंह के विदेश यात्रा के योग, क्या कहती है आपकी राशि
Rashifal, 27 December 2024: शुक्रवार का दिन, ग्रहों की चाल तुला के लिए बेहद खास रहने वाली है। इन्हें एक...