मंदसौर। प्रदेश के मंदसौर जिले में बीते दो दिनों में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं गंभीर व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मंदसौर जिले के खकराई गांव में शनिवार को 4 लोगों ने शराब पी थी। शराब पीने के बाद चारों की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां शनिवार को एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं इलाज के दौरान रविवार को दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका इलाज किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रावाई भी शुरू कर दी है। रात में प्रशासन ने अवैध शराब बेचने वाले पिंटू उर्फ योगेंद्र का मकान तोड़ दिया।
साथ ही आबकारी विभाग के निरीक्षक नरेंद्र डामोर को निलंबित किया जा चुका है। बता दें कि प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा का विधानसभा क्षेत्र मंदसौर ही है। मंत्री के क्षेत्र में ही शराब का अवैध कारोबार पनप रहा है। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद देवड़ा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रावाई करने के निर्देश दिए हैं। देवड़ा ने ट्वीट कर कहा, “ग्राम खखराई जिला मन्दसौर की घटना में आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र डामर को निलंबित किया गया है एवं आगे की कार्यवाही लगातार जारी है। इस घटनाक्रम में जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।” इस मामले की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।
ग्राम खखराई जिला मन्दसौर की घटना में आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र डामर को निलंबित किया गया है एवं आगे की कार्यवाही लगातार जारी है।
इस घटनाक्रम में जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।— Jagdish Devda (@JagdishDevdaBJP) July 25, 2021
खंकराई जिला मन्दसौर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने कलेक्टर एवं एसपी से इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा की है और जांच कर तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
कोई भी दोषी हो, बख्शा नहीं जाएगा।
मैं हताहतों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करता हूँ।— Jagdish Devda (@JagdishDevdaBJP) July 25, 2021
मुरैना में गई थी 26 लोगों की जान…
बता दें कि प्रदेश में पहले भी जहरीली शराब के कारण लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में काफी बवाल मचा था। सीएम शिवराज सिंह ने खुद इस मामले की जानकारी निकालने के बाद उच्च स्तरीय जांच कराई थी। इसके आबकारी विभाग की पुलिस ने प्रदेश के कई जगहों पर अवैध शराब के कारोबारियों पर छापा कर कच्ची शराब भी जब्त की थी। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रावाई की गई थी। वहीं मंदसौर जिले में तीन लोगों की मौत के बाद अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो चुका है। यहां आबकारी विभाग के निरीक्षक नरेंद्र डामोर को निलंबित कर दिया है।