भोपाल। बैरागढ रेलवे फाटक के Bairagarh Railway Fatak पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा आज सुबह का बताया जा रहा है। वहीं ट्रेन ड्राइवर का कहना है कि व्यक्ति खुद ट्रेन के सामने आया था। उधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का कब्जे में लेकर पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल रवाना कर दिया। फिरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बैरागढ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। व्यक्ति कौन था और कहां का रहने वाला था जल्द ही पहचान किया जाएगा।