नई दिल्ली। (भाषा) सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 253 रुपये की गिरावट के साथ 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि, चांदी 61 रुपये की गिरावट के साथ 65,730 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 65,791 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,813 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.06 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ‘‘अमेरिकी ट्रेजरी आय में गिरावट तथा वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सोने में लिवाली बढ़ गई।
हॉलमार्किंग हुई अनिवार्य
केंद्र सरकार की तरफ से सोने के आभूषण की हॉलमार्किंग अब अनिवार्य हो गया है। इसका मतलब ये हुआ कि उसके बाद कोई भी ज्वेलर्स बिना हॉलमार्किंग के सोने के आभूषण नहीं बेच पाएंगे। फिलहाल ये नियम देश के चुनिंदा ऐसे 256 ज़िलों में लागू हुआ है। इन जिलों में सोने की जांच के लिए सेंटर बनाए गए हैं। सरकार की कोशिश है कि इसे जल्द पूरे देश में लागू कर दिया जाए।
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए करंट रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं।
डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रूपया
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स असोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक आज 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 48222 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी का क्लोजिंग भाव 66980 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी दर्ज की गई और यह 27 पैसे की मजबूती के साथ 74.61 के स्तर पर बंद हुआ।