नई दिल्ली। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसर लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कयर बोर्ड ने 12वीं और 10 वीं पास युवाओं के लिए कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, जूनियर स्टेनोग्राफर शोरूम मैनेजर, असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क और साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर निकाली गई है। इसके अलावा यहां 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए भी वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें हिंदी टाइपिस्ट, लोअर डिवीजन क्लर्क, सेल्समैन, ट्रेनिंग असिस्टेंट और मैकेनिक के पदों पर यह वैकेंसी निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। कयर बोर्ड की वेबसाइट http://coirboard.gov.in पर जाकर इन पदों पर आवेदन किया जा सकता है।
इन पदों पर निकली है वैकेंसी
लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसमें शोरूम मैनेजर के पद पर 4, जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए 4, अपर डिवीजन क्लर्क के लिए 4 ,असिस्टेंट के लिए 9, मैकेनिक के पद पर 1, लोअर डिवीजन क्लर्क-01,मशीन ऑपरेटर- 01,सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर 02, सेल्समैन के पद पर 5 और ट्रेनिंग असिस्टेंट के पद पर 3 वैकेंसी निकाली गई है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए अभ्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा रखी है। यहां कुछ पदों के लिए अभ्यार्थियों का 10 वीं पास होना जरूरी है तो कुछ पदों के लिए अभ्यार्थियों को ग्रेजुएट मांगा गया है। वहीं बात करें आयु सीमा की तो जारी किए गए पदों पर अभ्यार्थियों की आयु सीमा 28 वर्ष से 35 वर्ष रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में डिटेल से जानने के लिए अभ्यार्थी कयर बोर्ड की वेबसाइट http://coirboard.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं।