रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना मामलों में कमी को देखने के बाद यहां अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं अनलॉक को लेकर प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए है। यहां दुकानों को बंद करने के समय को सामान्य कर दिया है। जिले में अब दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानों को अपने हिसाब से खोल और बंद कर सकते हैं। गौरतलब है कि जिले में लगातार कोरोना मामलों में कमी आ रही है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने आम जन को राहत देत हुए जिले में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिले में केवल 14 मरीज
बीते 24 घंटों में दुर्ग से 14 कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं बात करें अगर प्रदेश की तो बीते 24 घंटों में 316 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,00,169 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 316 मामले आए हैंउन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,00,169 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,83,200 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 3469 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,500 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,545 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3136 लोगों की मौत हुई है।