भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव nagriya nikay mp कब होंगे इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं है, लेकिन चुनाव को लेकर भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस बहुत पहले से ही नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि शहरों के विकास के लिए ज़रूरी है हमारे अध्यक्ष और पार्षद चुनकर आएं। विधानसभा में नेमावर मामले को लेकर स्थगन प्रस्ताव मैंने लगाया है। हम कोविड, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को उठाएंगे। आरिफ मसूद ने कहा कि भाजपा नाम बदलने की राजनीति करती है,लेकिन हमारे लिए विकास प्राथमिकता है।
महापौर और नगर पालिकाओं के अध्यक्षों को पार्षद चुनेंगे
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा था कि मध्य प्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय के mp nagriya nikay chunav 2021 चुनाव हो सकते है। इस बार महापौर और अध्यक्ष के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। शिवराज सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि नगरीय निकायों के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही कराएं। यानी नगर निगमों में महापौर और नगर पालिकाओं के अध्यक्षों को पार्षद चुनेंगे।
समय-सीमा में पूरी करें तैयारी
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा था कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन की तैयारी समय-सीमा में पूरी करें। निर्वाचन से संबंधित जो कार्यवाही शेष है, उसकी सूची बनायें और प्रत्येक कार्य समय पर करें। तैयारी पूरी होते ही आम निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी।
पंचायत से पहले होंगे निकाय चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले नगरीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे, लेकिन इसके लिए प्रभावी वैक्सीनेशन होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जैसे ही वैक्सीनेशन प्रभावी तरीके से हो जाएगा तो प्रदेश में निकाय चुनाव आयोजित कराए जाएंगे।