विदिशा। प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में गुरुवार रात करीब 9 एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कुएं में बच्चा गिर गया था। बच्चे को कुएं से निकालने के लिए कुएं के मुहाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान कुंआ धंस गया। कुंआ धंसने से करीब ऊपर खड़े 40 लोग उसमें जा गिरे। घटना के बाद हड़कंप मच गया। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 20 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा चुका है। बचाव दल लोगों को रेस्क्यू कर रहा है। वहीं सीएम शिवराज भी मौके का जायजा ले रहे हैं। कुएं के अंदर से काफी मात्रा में पानी भी बाहर निकाला जा चुका है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी समेत जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी पहुंच गए हैं। सारंग ने मौके पर लोगों को अस्पताल भिजवाया है। अब तक करीब 20 लोगों को कुएं से बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं 4 शवों को भी कुएं से बाहर निकाला जा चुका है। मामले की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
विदिशा ज़िले के गंजबासौदा थानांतर्गत कुछ लोगों के कुएँ में गिरने की प्रारंभिक सूचना मिली है। घटनास्थल पर एसडीएम उपस्थित हैं। मेरे निर्देश पर ज़िला कलेक्टर व एसपी भी पहुँच रहे हैं। प्रशासन की टीम तत्परता के साथ बचावकार्य में जुटी हुई है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2021
मैंने सीएस, डीजीपी और एसडीआरएफ डीजी से बात की है। घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीम बचावकार्य के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ रवाना हो गई है। कमिश्नर एवं आईजी भी रवाना हो गए हैं। मैं लगातार स्थिति का जायज़ा ले रहा हूँ और लाइव कॉन्टैक्ट में हूँ। https://t.co/zofWzM9NHs
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2021
गंजबासौदा में हुई दुर्घटना में अब तक दो लोगों के निधन की दुःखद सूचना मिली है, उनके शव निकाले जा चुके हैं। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें। बचावकार्य अभी जारी है, मैं लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2021
यह है पूरा मामला…
विदिशा जिले में आने वाले गंजबासौदा के पास लाल पठार गांव में 13 वर्षीय बच्चा रवि अहिरवार 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी बच्चे को निकालने के प्रयासों में जुटे हुए थे। वहां मौजूद लोगों की भीड़ बढ़ने के कारण कुआं वजन सहन नहीं कर पाया और धंस गया। वहां मौजूद लोगों में से करीब 40 लोग कुएं में जा गिरे। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। मंत्री विश्वास सारंग समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सीएम शिवराज सिंह भी लगातार मौके का जायजा ले रहे हैं।