नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय किसी योजना से इनकार किया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसा कि हमने अंतरराष्ट्रीय परिपाटी देखी है, कोरोना वायरस की महामारी की तीसरी लहर आएगी, इसलिए जबतक टीकाकरण प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती हम बच्चों के साथ कोई खतरा नहीं मोल सकते। इसलिए फिलहाल स्कूलों को दोबारा खोलने की योजना नहीं है। केजरीवाल ने यह जानकारी पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में दी जिसमें पूछा गया था कि क्या अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी स्कूल खोले जाएंगे।
Not now. Internationally, trends show that the third wave of COVID is imminent. So we don't want to take any risk until the vaccination process is complete: Delhi CM Arvind Kejriwal on reopening of schools pic.twitter.com/LzmHb8Qb4p
— ANI (@ANI) July 15, 2021