उज्जैन। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को मालवा के दौरे पर निकले थे। आज दोपहर को सिंधिया ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। दर्शन करते ही सिंधिया को दिल्ली हाईकमान से बुलावा आ गया है। मंदिर से बाहर निकलते ही उन्हें दिल्ली हाईकमान से देश की राजधानी के लिए बुलावा आ गया है। फोन आते ही सिंधिया ने आज के आगे के कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। वह उज्जैन से सीधे दिल्ली की तरफ रवाना हो गए हैं। वह पहले उज्जैन से इंदौर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे इंदौर से दिल्ली रवाना होंगे। बता दें कि सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलना बिल्कुल तय माना जा रहा है। मंगलवार को 8 राज्यों के राज्यपाल भी बदल दिए गए हैं। अब माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रीमंडल में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
दर्शन करने के बाद आया बुलावा
मंगलवार को उज्जैन पहुंचे सिंधिया ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि मुझे महाकाल मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला। मेरी यही कामना है कि कोरोना के युद्ध में मानव जाति को भगवान आशीर्वाद प्रदान करें। वहीं दिल्ली से बुलावा आने वाले सवाल को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा। इस बात को टालते हुए वह आगे बढ़ गए। वहीं जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मालवा दौरे के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। अब वह इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं। इंदौर से वह दिल्ली जाएंगे। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार मप्र का दौरा कर रहे हैं। बीते एक महीने के अंदर सिंधिया तीसरी बार मप्र के दौरे पर आए हैं। मंगलवार को वह मालवा दौरे पर निकले थे। सिंधिया लगातार भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं।