रतलाम। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमते ही डेल्टा प्लस वेरियंट का खौफ गहराने लगा है। आए दिन प्रदेश में डेल्टा प्लस वेरियंट के मामले सामने आ रहे हैं। डेल्टाप्लस वेरियंट को लेकर प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ती ही जा रही है। भोपाल, इंदौर और सागर के बाद डेल्टाप्लस वेरियंट ने अब रतलाम में भी दस्तक दे दी है। रतलाम में कुछ ही दिनों में डेल्टा प्लस वेरियंत के कुल 20 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। दरअसल रतलाम में बीते दिनों 55 कोरोना मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से कोरोना डेल्टा वेरिएंट के 20 मामले सामने आए हैं।
सीएमएचओ भी पॉजिटिव
रतलाम में जिन 20 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें से एक सीएमएचओ भी है। सीएमएचओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पहले सीएमएचओ ने कई अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। वहीं सीएमएचओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का काम भी शुरू कर दिया है।
दो लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना डेल्टा प्लस वेरियंट से अब तक 2 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से एक की पुष्टि उज्जैन से की गई थी। वहीं दूसरा मरीज अशोकनगर का रहने वाला है जो लंबे समय से भोपाल में था।