भिंड। प्रदेश के भिंड जिले में धरती फटने का मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय से पंद्रह किलोमीटर की दूरी स्थित ईंगुरी-बगुलरी गांव के मौजे में अचानक जमीन में दो सौ मीटर से अधिक की दरार आ गई। दरार एक फ़ीट से अधिक चौड़ी है और काफी गहराई तक जमीन फटी दिखाई दे रही है। जिस जगह पर जमीन फटी है वह ईंगूरी गांव के स्कूल से कुछ ही दूरी पर है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को जब खेतों में पशु चराने के लिए चरवाहे गए तब फटी हुई जमीन देखी गई। तब से लेकर आज तक जमीन फटने का आकार और भी बढ़ता जा रहा है। डेमेज जमीन में पशुओं के जाने से उनके घायल होने और पशु हानि होने के संभावनाएं बढ़ गईं हैं। साथ ही उस जमीन में किसी चरवाहे बच्चे के जाने से कोई बड़ी घटना घट सकती है।
ग्रामीणों में बना कौतूहल का विषय
भिंड जिले से बंसल न्यूज के संवाददाता सौरभ शर्मा ने बताया कि फटी जमीन स्थानीय लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गई है। आसपास के गांव के लोग जमीन को देखने के लिए आ रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने उस फटी जमीन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शासन प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में जाने वाले सभी लोगों को खतरा बना हुआ है क्योंकि कहीं-कहीं इसकी चौड़ाई और गहराई दोनों ही ज्यादा है, ऐसे में छोटे बच्चों का एवं पशुओं का फटी हुई जमीन में जाने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि शासन प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचकर भूगर्भ वैज्ञानिकों द्वारा इसकी जांच कराएं। आने वाले समय में क्या कोई बड़ी भू-भूगर्भीय हलचल होने की संभावना है या फिर कोई बड़ा खतरा तो सामने आने वाला नहीं है फिलहाल गांववाले मौके पर मौजूद हैं ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे।