Breaking News: स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार गंभीर, अब इन बीमारियों का अलग से होगा इलाज

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब जल्द ही ऐसी बड़ी बीमारियां जिसका समाज पर विपरीत असर पड़ रहा है उसकी अलग से सुव्यवस्थित की जाएगी। इस बात की जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी है। सारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएम शिवराज के दिशा निर्देश पर प्रदेश में जल्द ही गंभीर बीमारियां जैसे न्यूरो संबंधी, कैंसर, हार्ट, थैलिसीमिया के इलाज की अलग से व्यवसथा की जाएगी। सारंग ने बताया कि यह बीमारियां ऐसी बमारियां है जिनका समाज पर विपरीत असर पड़ता है। इसमें मरीज तो परेशान होते ही हैं उनके परिजनों के भी बुरे हाल हो जाते हैं। इसलिए प्रदेश सरकार द्वरा इस तरह की बीमारियों के लिए अलग से सुव्यवस्थता की जाएगी।
डॉक्टरों और नर्सेंस के खाली पदों पर होगी नियुक्ति
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा डॉक्टरों और नर्सों के खाली पदों पर जल्द ही नियुक्ति करने का फैसला किया है। प्रदेश में सरकार मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की कोशिश कर रही है इसके लिए खाली पेड़े डॉक्टरों और नर्सों के पदों को जल्द ही भरा जाएगा। वहीं सारंग ने बताया कि प्रदेश में कोविड 19 के केसों में भी कमी आ रही है। प्रदेश में पीछले 24 घंटों में सिर्फ 37 कोरोना केस की पुष्टि हुई है। यहां कोरोना टीकाकरण का काम भी जोरो पर चल रहा है। प्रदेश में वैक्सीनेशन की किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है।