भोपाल।मध्यप्रदेश में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। एक महिने के अंदर एक लाख लोगों को नौकरी देने वाली शिवराज सरकार ने अपने लक्ष्य की तरफ एक कदम आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में इस साल अगस्त महीने तक 3000 छोटी इकाइयां प्रारम्भ की जाएंगी। इसकी जानकारी खुद सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने दी । मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बताया कि मध्यप्रदेश हर दिन में दो यूनिट शुरू करने वाला पहला राज्य होगा। बता दें कि शिवराज सरकार द्वारा 1 महिने के अंदर प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए शिवराज सरकार ने अपना एक कदम आगे बढ़ाया है और प्रदेश में अगस्त माह से करीब 3000 नई छोटी इकाइयां प्रारम्भ करने का फैसला किया है।
एक ही दिन में तीन हजार MSME इकाइयां होंगी शुरू
मध्यप्रदेश में एक अगस्त से एक ही दिन में तीन हजार MSME इकाइयां शुरू होने जा रही है। प्रदेश में हर दिन दो इकाइयां शुरू की जाएंगी और मध्यप्रदेश पूरे देश में ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा। वहीं सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बताया कि प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है ताकि प्रदेश में हर व्यक्ति को रोजगार मिल सके। इसलिए सीएम शिवराज और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं।