उज्जैन। प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर थमते ही 16 जून से अनलॉक किया गया है। अब लगभग सभी बाजारों को पूरी तरह खोल दिया गया है। अब धार्मिक संस्थानों को भी खोलने की तैयारी की जा रही है। उज्जैन के बाबा महाकाल का मंदिर भी कोरोना काल में लंबे समय से भक्तों के लिए बंद है। अब सोमवार सो महाकाल मंदिर खोला जा रहा है। सोमवार से भक्तों को बाबा महाकाल दर्शन देंगे। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की गई थी। यह बुकिंग्स पूरी हो चुकी हैं।
मंदिर खोलने के लिए मैनेजमेंट कमेटी एप और वेबसाइट के जरिए लोगों की ऑनलाइन बुकिंग कराई थी। मात्र चार घंटों में सभी सीटें बुक हो गईं। गुरुवार दोपहर 1:30 बजे तक वेबसाइट पर लिंक नहीं खुल पा रही थी। इसको लेकर भक्त परेशानी का सामना करते रहे। बताया जा रहा है कि मंदिर के IT विभाग की तैयारी नहीं होने से यह स्थिति बनी है। यहां 3500 लोगों ने बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की है। अब सोमवार से बाबा का मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।
कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी…
मंदिर में भक्तों के प्रवेश को अनुमति तो मिल गई है, लेकिन नियमों का पालन करना होगा। मंदिर में भक्तों के प्रवेश के लिए कई नियम बनाए गए हैं। इन नियमों के अनुसार भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने से पहले कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह रिपोर्ट 24 से 48 घंटे पुरानी ही मान्य की जाएगी। बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर कम हो गया है। इसी को देखते हुए प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को अब खोला जा रहा है। प्रदेश में अब कोरोना का कहर थम गया है। रोजाना आने वाले केसों में भी तेजी से कमी देखने को मिल रही है। वहीं वैक्सिनेशन भी तेजी से चल रहा है। 21 जून से वैक्सीन का महाअभियान भी चलाया जा रहा है। अब तक लाखों लोग कोरोना वैक्सीन का डोज लगवा चुके हैं।